छ्न्यात ब्राह्मण समाज 3 मई को मनायेगी भगवान परशुराम का जन्मोत्सव, निकालेगें कस्बे में कलश व शोभायात्रा, तैयारी को लेकर हुई बैठक

0
180

फागी। कस्बे के चारभुजा मंदिर में परिसर छ्न्यात ब्राह्मण समज के तत्वावधान में ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 3 मई को भगवान परशुराम का जन्म उत्सव मनाने का निर्णय लेते हुए सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी वाटी । युवा महासभा के अध्यक्ष महेश दाधीच ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता छ्न्यात ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष किशन दाधीच ने की। बैठक में तैयारियों को लेकर सभी पदाधिकारियों को फागी कस्बे मे निवास कर रहे ब्राह्मण समाज के लोगों के घर घर जाकर 3 मई को आयोजित होने वाले भगवान परशुराम के जन्म उत्सव में भाग लेने के लिए निमंत्रण देने, वह समाज द्वारा आयोजित सामूहिक भो भोज में शामिल होने की भी अपील करने का निर्णय लिया गया बैठक में युवा महासभा के अध्यक्ष महेश दााधीच ने बताया कि 3 मई को प्रातः 6 बजे कलश पूजन होगा।

उसके बाद चारभुजा मंदिर से बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा वि शोभायात्रा निकाली जाएगी जो चंदोला मोहल्ला चमन ऋषि मंदिर बाजार होते हुए मुख्य बाजार होते हुए लक्ष्मी विद्या मंदिर परिसर में पहुंचेगी शोभा यात्रा चारभुजा मंदिर से बैंड बाजे के साथ रवाना होकर चंदोला मोहल्ला चवन ऋषि मंदिर मुख्य बाजार होते हुए लक्ष्मी लक्ष्मी विद्या मंदिर पर समापन होगा समापन पर समाज के बुद्धिजीवी लोगों द्वारा भगवान परशुराम की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा उसके बाद सामूहिक भोज का भी निर्णय रखा गया है बैठक में अरुण हनुमान शर्मा मनू पारीक सहित अनेक युवा कार्यकर्ता ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here