बाबा साहब अंबेडकर के दिखाएं हुए रास्ते पर चले- उपाध्यक्ष वर्मा

दूदू। उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत साखून में अंबेडकर विकास मंच की गंगा माता मंदिर परिसर में मीटिंग आयोजित कर नई कार्यकारिणी गठित की गई। नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष वीरेंद्र खटीक, उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य, सचिव रामनिवास सुवासिया को सर्वसम्मति से चुना गया। अंबेडकर विकास मंच की पुरानी कार्यकारिणी के सदस्यों को माला पहनाकर एवं बाबा साहब की फोटो भेंटकर विदाई दी गई। नव निर्वाचित उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज के हर वर्ग को समान रूप से विकास व प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए उनके अधिकार दिलाए तथा युवा वर्ग का दायित्व बनता है कि वे अंबेडकर के दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए समाज को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करे।

इस दौरान मीटिंग में पूर्व अध्यक्ष मुकेश खटनावलिया, हनुमान सुवासिया, राजेन्द्र खटनावलिया, सत्यनारायण खटनावलिया, फौजी सिंह डबरिया, लाला राम डबरिया, हरीश वर्मा, पवन वर्मा, जगदीश भड़ानिया, मुकेश बाकोलिया, रामचरण खटनावलिया, नरेंद्र खटनावलिया , राकेश वर्मा, संजय डबरिया, मुकेश डबरिया,मुकेश सुवासिया, कमल डबरिया, संदीप मौर्य, देवीलाल डबरिया, पंकज चांवला, श्योजीराम डबरिया आदि मौजूद रहे।