अच्छे फैसलों और कार्मिकों के सहयोग से साकार हो रहा गुड गवर्नेंस का संकल्प: मुख्यमंत्री

जयपुर। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद का राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कार्मिकों के लिए मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर फैसला लेकर ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से लागू की है और उनके हितों के लिए आगे भी फैसले लेते रहेंगे। ओपीएस के जैसे ऎतिहासिक फैसले से कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा मिल सकेगी। इसकी देशभर में चर्चा हो रही है, अब राजस्थान की तर्ज पर केन्द्र में प्रधानमंत्री को ओपीएस लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि कार्मिकों को समय पर पदोन्नति मिलें। गहलोत को राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कार्मिकों के हित में देश में सर्वश्रेष्ठ उदाहरण पेश कर रही हैैं। उन्होंने कहा कि अच्छे फैसलों और कार्मिकों के सहयोग से गुड गवर्नेंस साकार हो रहा है। बजट में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा, 1.33 करोड़ महिलाओं को स्मार्ट फोन और निशुल्क ओपीडी-आईपीडी की ऎतिहासिक घोषणाएं की गई है। राज्य सरकार सभी घोषणाओं को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम से अब दूसरे राज्यों के अस्पताल भी जुड़ने लगे हैं। इससे राज्य के बाहर भी निःशुल्क उपचार संभव हो रहा है।

जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-ढाणी तक पहुंचाएं