
दूदू। मौजमाबाद पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम मीरापुरा में स्मृति शेष हीरालाल जाजुन्दा का एवं स्मृतिशेष केशर देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर जिला अंधता निवारण समिति जयपुर, नेहरु युवा मंडल मीरापुरा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर के पोस्टर का विमोचन बोरर्डीयान वाले बालाजी मंदिर के प्रांगण में महंत लक्ष्मण शरण माहाराज के सानिध्य में किया गया इस दौरान घासीराम प्रजापत व्यापार मंडल अध्यक्ष, एडवोकेट कन्यालाल माली, गजेंद्र जाखड़, सत्यनारायण बुनकर समाजसेवी, डॉक्टर रामजीलाल बम्बोरिया के साथ आदि समाजसेवी मौजूद रहे। शिविर संयोजक शिवराज जाजुन्दा ने बताया कि युवा मंडल के द्वारा ग्राम मीरापुरा में 1 मई को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरापुरा में प्रात 9 बजे से 1 बजे तक नौ वहां निःशुल्क नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा शिविर स्थल पर आंखो की जांच कर मोतियाबिंद योग्य मरीजों को जयपुर हॉस्पिटल में ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन किये जाने के साथ ही जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाईयां एवं चश्मे भी दिये जायेंगे ।