लूट के अन्तरराज्य गिरोह में शामिल दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

दूदू। फुलेरा थाना पुलिस एटीएम लुट अन्तरराज्य गिरोह का 3 दिन में खुलासा कर लूट की वारदात के अंतरराज्य गिरोह में शामिल दो शातिर बदमाश प्रवीण यादव, अक्षय निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया। जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक उमेश चन्द्र दत्ता आईपीएस के सुपरविजन में जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल आईपीएस ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला जयपुर ग्रामीण मे लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी जैसे अपराधों की रोकथाम के तहत थाना फुलेरा पर एटीएम तोङकर पैसे ले जाने का प्रयास, दुकान व मकान में चोरी की हुई घटना के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा के निर्देशन मे एंव वृताधिकारी सांभरलेक लक्ष्मी सुधार के सुपरविजन में फुलेरा थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौङ के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
घटना का विवरण:
21 अप्रैल को लादूराम मीणा शाखा प्रबंधक दी रेलवे एम्पलोयज कोपरेटिव बैंक लि. रेलवे ओवर ब्रिज के पास फुलेरा ने दर्ज करवाया कि 20 अप्रैल की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया। पवन कुमार कुमावत द्वारा दर्ज करवाया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा मेरी ईमित्र की दूकान के शहर के ताले तोङकर दुकान में से तीन लेपटोप व पैसे ले गये एंव रितेश सोनी के मकान के ताले तोड़ कर घरेलू सामान चोरी कर ले गये। आदि पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना का खुलासा:
उक्त घटना के खुलासे बाबत घटित टीम द्वारा बैंक के फुटेज खंगाले जाकर उनका विश्लेषण किया गया। आसूचना संकलित की जाने पर संदिग्ध नारनोल (हरियाणा) के होने जानकारी में आने पर निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुये नारनोल (हरियाणा) से संदिग्धों को दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान किया जाने पर सामने आया की गिरोह के सदस्य राकेश का फुलेरा के पूर्व रेल्वे कर्मचारी से दोस्ती होने पर आना जाना था जिस कारण कस्बा फुलेरा मे गार्ड कॉलोनी स्थित एटीएम लूटने की योजना के तहत 20 अप्रैल को एटीएम तोड़कर पैसे ले जाने का प्रयास, दुकान व मकान में चोरी की वारदात करना कबूल की एंव 19 अप्रैल की रात्रि को रेवाङी (हरियाणा) मे एटीएम तोड़ने का प्रयास व मन्दिर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल की तथा अन्तरराज्य गिरोह के द्वारा पूर्व में कई वारदाते करने के कई प्रकरण दर्ज है अनुसंधान जारी है जिससे अन्य वारदाते खुलने की सम्भावना है।