कोरोना महामारी के बाद लगातार चौथे प्लेसमेंट का आयोजन, 30 विद्यार्थियों का हुआ चयन

जयपुर/हाथोज। कालवाड रोड हाथोंज क्षेत्र के वेलकम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई) ने एक बार फिर छात्र छात्राओं को उनके उचित योग्यता अनुसार प्लेसमेंट दिलवाया है टेलीकॉम कंपनी एयरटेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें 30 विद्यार्थियों को अंतिम चरण में सिलेक्ट किया गया है इन विद्यार्थियों के अतिरिक्त 5 छात्राओं ने भी योग्यता अनुसार कंपनी के सभी मापदंडों को पूरा करते हुए सिलेक्शन पाया है कंपनी एचआर अश्विनी कुमार और प्रोजेक्ट मैनेजर महिपाल यादव ने विद्यार्थियों को टेक्नीशियन और सर्विस इंजीनियर की पोस्ट पर सिलेक्ट कर ऑफर लेटर दिये, कंपनी एचआर ने संस्थान के प्रशिक्षण को उत्तम श्रेणी का बताया और उन्होंने कहा कि यह पहला आईटीआई संस्थान है जहां पर छात्राओं को इतनी अच्छी ट्रेनिंग मिलती है। संस्था निदेशक श्रीमान रामनिवास चौधरी ने सभी चयनित छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगामी कदम के लिए उनका मार्गदर्शन किया। संस्था सह निदेशक भागीरथ चौधरी ने बताया कि संस्थान की छात्राएं भी अब छात्रों के समकक्ष आगे बढ़ रही है और आज के इस कैंपस में हमारी संस्थान की 5 छात्राओं का कंपनी में चयन हुआ है। इस मौके पर उपस्थित संस्था प्रधान नवरतन यादव, अनुदेशक रमेश चौधरी, राजेश यादव, सुनील यादव,मंगल चंद कुमावत, वीरेंद्र कुमावत, हनुमान चौधरी आदि ने सभी चयनित छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।