
मालपुरा। डिग्गी क्षेत्र के ग्राम गरजेडा में संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर मे विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मालपुरा द्वारा विद्यालय परिसर में गर्मी में पक्षियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए परिंडे लगाये गये। इस अवसर पर ने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रांगण में पक्षियों के लिए परिडे बांधे गये। इस अवसर , संस्था प्रधान सुरेश चंद ने कहां कि बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा को सभी धर्मों और समुदायों में परमार्थ और मोक्ष का मार्ग बताया गया है।

तथा उन्होंने कहा कि पक्षी बेजुबान है, वो मानव की तरह बोल कर पानी नहीं मांग सकते हैं, उनको पानी देना हर इंसान का कर्तव्य बनता है और वह कर्तव्य तब पूरा होगा जब हर व्यक्ति स्वयं अपने घरों की छत, प्लॉट, खेत में लगे पेड़ों पर पक्षीयों के लिए परिडे लगाये तथा उनमें नियमित पानी भरे। इस अवसर पर अध्यापक हेमंत शर्मा प्रेमचंद शर्मा आस्था शर्मा आदि द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण व भीषण गर्मी के मौसम में पशु पक्षियों को जल-पान की व्यवस्था करने हेतु लोगों को प्रेरित किया।