भगवान श्री देवनारायण एवं मंहत कुशाल नाथ महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
200

शिक्षा व आपसी सहयोग ही समाज की जरूरत – जोगिंदर सिंह अवाना

दूदू। पंचायत समिति के बिंजोलाव ग्राम पंचायत में गुर्जर समाज द्वारा आयोजित भगवान श्री देवनारायण व महंत कुशाल नाथ जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भरतपुर नदबई विधायक व देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष राजस्थान सरकार जोगिंदर सिंह अवाना ने शिरकत की इस दौरान समाज के लोगों को संबोधित करते हुए अवाना ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुर्जर समाज के प्रति सकारात्मक रवैये के कारण ही आरक्षण मिल पाना मुमकिन हुआ है जिसके कारण आज समाज शैक्षिक स्तर पर आगे की ओर बढ़ रहा है। साथ ही दूदू विधायक बाबूलाल नागर द्वारा गुर्जर समाज हेतु हमेशा आगे रहने पर विधायक नागर का आभार जताया।

इस दौरान दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने संबोधित करते हुए देवनारायण बोर्ड के तहत दूदू उपखंड में छात्रावास व आवासीय विद्यालय हेतु देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिंदर अवाना को अवगत करवाया। साथ ही दूदू विधायक द्वारा 5 रूपए लाख रुपए विधायक कोष से गुर्जर कन्या गायत्री विद्यापीठ विद्यालय बिंजो लाव हेतु चारदीवारी के लिए दिए गए। इस दौरान महंत मंगलनाथ महाराज बींजो लाव धाम ,अशोक जी गार्ड ,मोहन लाल वर्मा, मोहन लाल बागड़ी, आसाम सिंह गुर्जर, रामधन धाभाई, गैजी सरपंच मेवाराम छाबड़ी, रामगोपाल नेकाड़ी, गोगराम गुर्जर रामप्रकाश धाभाई प्रमोद खटाणा किशन धाभाई आदि समाज के लोगो के साथ हजारों समाज के युवा व महिलाएं बालिकाएं बुजुर्ग आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here