
दूदू। मोजमाबाद थाना क्षेत्र के महलां-चौमूं मेगा हाईवे पर बोराज गांव के बांडी नदी के नजदीक मिट्टी से भरा हुआ ट्रेलर आज सवेरे अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क हादसे में चालक और खलासी को मामूली छोटे आई, ड्राईवर खलासी बाल बाल बचे। ग्रामीणों ने बताया कि मेगा हाईवे पर बने गहरे गड्ढों के चलते ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। चालक-खलासी को इलाज के लिए बोराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार करवाया गया। मौके ग्रामीणों ने पहुंचकर ड्राईवर खलासी को बाहर निकले। दुर्घटना का कारण सड़क पर बने हुए गहरे गड्ढे माना जा रहा है।