
दूदू। ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में 14 वर्ष पूरे होने पर हर्षोउल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गय। वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए कार्यक्रम की शुरुआत में विश्विद्यालय एडवाइजर और सी ई ओ वेदांत गर्ग जी ने सबका स्वागत किया इस वर्ष विश्वध्यालय द्वारा आयोजित वूमेन आइकन अवॉर्ड्स में राजस्थान की 7 प्रतिभाशाली महिलाओं का सम्मनित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर राजस्थान ही नहीं पूरे देश को गौरवांतित किया हैं। विश्विद्यालय की माननीय चैयरपर्सन श्रीमती मिथलेश गर्ग और कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रामफल सिंह आईपीएस ऑफिसर पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी सम्मानित महिलाओं को अवार्ड और मैडल से नवाजा गया जिसमे सबसे पहले सामाजिक कार्य क्षेत्र में श्रीमती रूमा देवी जिन्हे राष्ट्रपति द्वारा भी सर्वोच्च नारी सशक्ति से सम्मानित किया जा चुका हैं जो एक मशहूर हेंडीक्राफ्ट आर्टिसन है।

इसके साथ ही न्यायिक क्षेत्र में अशका राव एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज राजस्थान लीगल सर्विस , प्रशासनिक क्षेत्र में नीलम मित्तल आरटीएस राजस्थान तहसीलदार सर्विस, मॉडलिंग एवं फैशन क्षेत्र में मिस राजस्थान मानसी राठौर,पत्रकारिता क्षेत्र में भावी जर्नलिस्ट श्वेता मिश्रा, कला एवं नृत्य क्षेत्र में राजस्थान कथक केंद्र की आचार्य डॉ रेखा ठाकर एवं जयपुर की फेमस इवेंट गर्ल कोमल चौहान को सम्मानित किया गया इसके साथ विश्विविद्यालय में छात्राओं द्वारा भारतीय संस्कृति से सराबोर कार्यक्रम पेश किए इसके साथ विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा मिस पर्सनेलिटी कांटेस्ट हुआ जिसमें मिस पर्सनेलिटी का टाइटल बीएमएस की छात्रा शिविका अग्रवाल को दिया गया मिस टैलेंट बी, ए जर्नलिज्म की छात्रा निविदिता भौमिक और व्रतिका कलाल बी एम एस को मिस इंटेलेक्चुअल का खिताब दिया गया। इस भव्य कार्क्रम में मुख्या अतिथि रामफल सिंह के साथ साथ विशिष्ट अतिथि हरी प्रसाद शर्मा आईपीएस , पूर्व आईजी एवं चेयरमैन राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड , अवधेश कुमार, कमिशनर इनकम टैक्स टीडीएस, डॉक्टर ईश मुंजल अध्यक्ष राजस्थान फार्मेसी कौंसिल एवं रजिस्ट्रार राजस्थान फार्मेसी कौंसिल नवीन सिंह जी ने कार्क्रम में शिरकत की।