
फागी। उपखंड मुख्यालय पर स्थित जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर संचालित राजकीय महाविद्यालय परिसर में एन.एस.एस. के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य पीएस बगड़िया ने की। जिसमें एनएसएस प्रभारी गणेश नारायण शर्मा द्वारा पृथ्वी दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं डॉक्टर ममता सिंह द्वारा पर्यावरण के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी के बारे में बताया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ एचपी श्रीमाल, डॉ अर्चना जोशी, बंसीलाल एवं महेंद्र चौधरी उपस्थित रहे।