
जयपुर। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश महामंत्री हरिश्चन्द्र प्रजापति ने बताया कि द्वितीय व तृतीय श्रेणी के अध्यापकों को 50% सीधी भर्ती के द्वारा उप प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्य के पदों पर पहुंचने का अवसर मिलना चाहिए।इनकी संख्या लगभग ढेड़ लाख से अधिक है।अतः 2021के नियम में संशोधन कर उच्च पदों पर 50-50% के अनुपात में भर्ती होनी चाहिए। संगठन के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह व संगठन मंत्री रतन लाल सामोता ने जिला कार्यकारिणी की बैठक में संगठन की मांग का पूरजोर समर्थन किया, अवसर की समानता सभी को मिलनी चाहिए। यह जानकारी जयपुर जिला संगठन मंत्री रतनलाल सामोता एवं दूदू ब्लॉक कोषाध्यक्ष रविकांत पारिक ने दी।