दूदू पंसं. शाखा के राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के चुनाव सर्वसम्मति से हुए संपन्न

0
223

सत्यनारायण जाजोरिया तीसरे बार बने अध्यक्ष क्षेत्र में खुशी की लहर

सत्यनारायण जाजोरिया नवनिर्वाचित अध्यक्ष

दूदू। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार पंचायत समिति दूदू कार्यकारिणी का गठन निर्वाचन अधिकारी श्री राम गुप्ता, कमल किशोर शर्मा सहायक निर्वाचन अधिकारी के सानिध्य में सभी पदों का चयन निर्विरोध सर्वसम्मति से हुआ। दूदू संघ के अध्यक्ष तीसरी बार सत्यनारायण जाजोरिया जी को उनके व्यवहार, कार्य के प्रति समर्पण, नेतृत्व क्षमता, सहयोग की भावना, को देखते हुए चुना गया। साथ ही कोषाध्यक्ष मंत्री मोतीलाल शर्मा, सदस्य सुरेश भाटी, वेद प्रकाश पारीक, रामेश्वर नावरिया, जिला प्रतिनिधि कुंज बिहारी शर्मा, संरक्षक श्री वीरेंद्र सिंह राठौड़ जी को सर्वसम्मति से चुना गया। निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारियों द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी का माला पहना साफा बंधवा कर स्वागत सत्कार किया गया। अध्यक्ष सत्यनारायण जाजोरिया ने सभी का आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया की संगठन और कर्मचारियों के हित के लिए निडर होकर कार्य करते रहेंगे सभी का सहयोग करते रहेंगे किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे संघ के प्रति समर्पण की भावना रखते हुए कार्य करते रहने का विश्वास दिलाया। जाजोरिया के अध्यक्ष बनने पर कवि शिक्षक प्रभु दयाल रैगर महासभा सदस्य श्रवण नवल, आरआर पत्रिका टीवी हेड और पूर्व राष्ट्रीय प्रचार प्रसार सचिव प्रवक्ता अखिल भारतीय रैगर महासभा, मुकेश कुमार गाड़ेगांवलिया, दूदू मेमोरियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मोहनलाल सांटीवाल लाडो संस्थान डायरेक्टर खेमचंद वर्मा, बलाई महासभा अध्यक्ष दूधमल बलाई, भीम आर्मी गणेश बेरवा दीक्षा कोचिंग क्लासेज डायरेक्टर महेंद्र नागर अजाक महामंत्री मदन लाल दायमा विजेंद्र परेवा राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर तहसील दूदू अध्यक्ष पूरणमल बोहरा, प्रधानाचार्य ममाना सूरजमल कटारिया, बाबूलाल बोहरा छीतर मल बोहरा, संपत जी पटवारी कन्हैया जी,रामदयाल रैगर सूरज करण बोहरा, महिपाल बोहरा, भवानी शंकर हरी शंकर बृजमोहन बोहरा पप्पूराम रमेश चंद मांगी लाल बाकोलिया, वरिष्ठ अध्यापक चुन्नीलाल जगरवाल अमर चंद बोहरा व्याख्याता धन्ना लाल, वरिष्ठ अध्यापक सूरज बेरवा, बाबूलाल जी विश्राम रमेश बांशीवाल आदि अनैक महानुभावों ने खुशी प्रकट कर बधाइयां प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here