मुकेश कुमार।
मंमाणा-सीतारामपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम मोरडी खुर्द की राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को पी आर ए गतिविधियों की बैठक का आयोजन सरपंच हरिराम वर्मा की अध्यक्षता में की गई जल ग्रहण विकास के तहत मोरडी खुर्द में स्वीकृत जल ग्रहण क्षेत्र में किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विभाग के अधिशासी अभियंता मोहन सिंह ने विस्तार पूर्वक बताया अकृषि योग्य भूमि में फार्म पोंड निर्माण कार्य, अदन चेक डैम, सर प्लस जल के लिए वेस्ट वियर्स कार्य, फेसवास निर्माण कार्य, संकन पॉन्ड एवं परकोलेशन टैंक निर्माण कार्य , तालाब ,तालाई नाड़ी निर्माण कार्य ,तालाब मरमत, नालों में एनीकट निर्माण कार्य करवाए जाएंगे,साथ ही चारागाह विकास के कार्य भी इस 5 वर्षीय योजना में संपादित किए जाएंगे।
प्रशिक्षण स्वयं सहायता समूह/फेडरेशन बनाकर ऋण/अनुदान दिया जाएगा। आस्था मुल्क गतिविधियों में भी सरकारी भवनों में टांका निर्माण, प्रार्थना स्थल, पशु खेली इत्यादि बनवाए जाएंगे।
इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता कैलाश चंद्र दौतानिया ने भी वाटर सेट के 5 साल की योजना के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी।
