
दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। ग्राम पंचायत गुढाबैरसल से आज सरपंच गोपाल कुमावत के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पंचायत की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक बाबूलाल नागर से मिला शिष्टमंडल में शामिल लोगो ने गांव में पीने के पानी,डामर सड़क तथा स्कूल में विज्ञान संकाय खोलने जैसी समस्याओ से अवगत करवाया जीसपर विधायक बाबूलाल नागर ने दोनों गांवो में पीने के पानी के लिए रामपुरा बाडिया में दो नलकूप व गुढाबैरसल मे दो नलकूप स्वीकृत करवाने की घोषणा की तथा गुढाबैरसल से कन्डेरिया की ढाणी तक ग्रेवल सड़क को मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत डामर सड़क स्वीकृति जारी कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा गुढाबैरसल स्कूल में विज्ञान संकाय खोलने का पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर ग्राम वासियों ने विधायक का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया तथा लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया शिष्टमण्डल में माधोसिंह खंगारोत उप सरपंच प्रतिनिधि बजरंग सिंह,गणेश,धीरज,रामपाल, कैलाश जाखड,गांव के वार्डपंचो सहित सेकडो लोग उपस्थित रहे ।