
दूदू। सावरदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को सरपंच ममता देवी की अध्यक्षता में पंचायत की पाक्षिक बेठक का आयोजन हुआ। ग्राम विकास अधिकारी सीताराम गुर्जर ने बताया कि रेगर मोहले में सीसी सड़क निर्माण, रेडी बालाजी सीसी ब्लॉक , सर्वेश्वर स्कूल से बालाजी मंदिर तक सीसी ब्लॉक, शमशान घाट पर ब्लॉक लगवाने, 26 अप्रेल से मनरेगा कार्य शुरू करवाने परचर्चा की गई। इस दोरान उपसरपंच गोपाल नील, वाड़पंच जितेंद्र सिंह, सोनू बलाई, मदन मीणा, देवीचंद रेगर, दिनेश साहू, गोपाल गुर्जर आदि मोजुद रहे।