स्वास्थ्य मेले में मरीजों की उमड़ी भीड़ सैंकड़ों मरीजों को मिला स्वास्थ्य का लाभ

0
207

दूदू/संवाददाता राकेश कुमार। उपखंड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति परिसर में राजस्थान के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप राजस्थान को निरोगी बनाने के लिए खंड स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में मरीजों की भीड़ उमड़ पडी और सैंकड़ों मरीजों ने स्वस्थ्य का लाभ उठाया। बडी संख्या में पहुंचे मरीजो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। खंड स्वास्थ्य मेले के मुख्य अतिथि दूदू विधायक बाबूलाल नागर, विशिष्ट अतिथि दूदू पंचायत समिति प्रधान रवि चौधरी और अध्यक्षता दूदू अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने की। दूदू ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम सुन्दर दायमा ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में सभी तरह के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं और सभी तरह के विशेष योग्यजनों को जांच करके प्रमाण पत्र दिया जायेगा। और सभी प्रकार की जांचे एवं दवा योजना के तहत नि: शुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई गयी। इस दौरान दूदू उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव, तहसीलदार रमेश माहेश्वरी, दूदू उप प्रधान कैलाश चौधरी, दांतरी सरपंच प्रतिनिधि भागचंद भाकर, गैजी पूर्व सरपंच रामकरण कांटवा, खेमराज वर्मा, समाजसेवी पवन जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here