जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन डालने का कार्य का हुआ शुभारंभ

0
226

दूदू/संवाददाता राकेश कुमार। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत बाबूलाल नागर मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र दूदू में घर-घर जल कलेक्शन हेतु उपलब्ध कराए जाने के लिए विधानसभा में स्वीकृति करायी। इसी स्वीकृति के अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत पड़ासोली में पेयजल लाइन डालने के लिए ग्राम नयागांव में नवनिर्मित उच्च जलाशय से गांव में कनेक्शन हेतु पाइप लाइन डालने का कार्य का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ रायचद चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत पड़ासोली हनुमान प्रसाद बलाई, साबुद्दीन देशवाली, वीडीओ सत्य नारायण जाजोरिया, राधे सिंह, राम नारायण सैनी ,भूपेंद्र सिंह , लक्ष्मीनारायण रैगर, नारायण लाल शर्मा ,प्रधान सैन, शयोकरण चौधरी, हरी राम प्रजापत, मुकेश रेगर, लक्ष्मण चौधरी , रघुवीर सिंह, राहुल जैवलिया, रामनारायण चौधरी, शयोजीराम राम सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहकर भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया कार्य के दौरान उपस्थित जनसमूह ने घर-घर पेयजल उपलब्ध कराए जाने के कार्य स्वीकृत करने पर विधायक बाबूलाल नागर को ग्राम वासियों ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और साथ ही घर-घर कनेक्शन दिए जाने हेतु कनेक्शन लेने वाले के आधार कार्ड की प्रति प्रति कनेक्शन 1150 में जमा कराए जाएंगे यह भी विभागीय अधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here