
दूदू/संवाददाता मुकेश कुमार। जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण पीआरए एक्सप्रेस के तहत ग्रामीण गोष्ठी बोराज में सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मोहन सिंह आधशाषी अभियनता दूदू बोराज 131 लाख 5 साल अवधि जल ग्रहण संबंधित कार्य वास्ते जल ग्रहण विकास के तहत फार्मपोन्डस एनिकट चारागाहे विकास शंकन ब्लड सरकुलेशन टैंक वेस्ट वियर ड्रेस निर्माण कार्य एवं अर्धन चेक डैम निर्माण कार्य करवाई जाकर विकास कार्य से उत्पादित किए जाएंगे निर्माण कार्य हेतु लगभग एक करोड़ 31 लाख के कार्य पंचवर्षीय योजना में संपादित किए जाएंगे समस्त कार्य ग्राम पंचायत बोराज सरपंच की अध्यक्षता में समिति द्वारा करवाए जाएंगे। प्रमोद वासनेय सहायक अभियन्ता दूदू कैलाश दोतानिया, कनिष्ट अभियन्ता दूदू पूर्व प्रधान रामेश्वर कड़वा, पूर्व सरपचं रूपनारायण कुमावत, दीनदयाल बछेर,भाजपा नेता गोपाल सांखला कांग्रेसी नेता उप सरपंच राजेश कुमार कुमावत , पूर्व उप सरपंच खेमचंद कुमावत ग्राम विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद शर्मा, सहित ग्राम बोराज के प्रमुख किसानों ने मीटिंग में भाग लेकर जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की मीटिंग में पूर्व प्रधान रामेश्वर कड़वा, पूर्व सरपचं रूपनारायण कुमावत, उप सरपंच राजेश कुमार कुमावत , पूर्व उप सरपंच खेमचंद कुमावत ग्राम विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद शर्मा, सहित ग्राम बोराज की प्रमुख किसानों ने मीटिंग में भाग लेकर जानकारी प्राप्त की।