राजस्थान समग्र शिक्षक संघ: प्लेसमेंट एजेंसी के स्थान पर सरकार से अनुबंध की मांग

0
196

जयपुर। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिंगार ने राज्य की मुख्य शासन सचिव उषा शर्मा एवं स्कूल शिक्षा परिषद की उपायुक्त मैडम देवयानी को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयो की अध्यापिकाओ एवं कार्मिकों को प्लेसमेंट से मुक्त कर सीधे ही सरकार से अनुबंध करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अध्यापिकाओ एवं कार्मिकों के प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से अनुबंध नहीं किया जाकर सीधे ही सरकार द्वारा अनुबंध किया जाना चाहिए। उन्होंने अवगत करवाया कि ये अध्यापिकाए शिक्षण एवं वार्डन का दोहरा कर्तव्य निर्वहन कर रही है ,ये पूर्णतया शिक्षित एवं प्रशिक्षित भी है तथा लंबा अनुभव प्राप्त है, किंतु अत्यंत खेद का विषय है कि इन्हें प्लेसमेंट ऐजेन्सी के माध्यम से अल्प मानदेय ही मिलता है, जो न्यायोचित नहीं है।

अतः इन्हें प्लेसमेंट से मुक्त कर सीधे ही नियमित किया जाना चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने इन अध्यापिका कम वार्डन के मानदेय में तत्काल वृद्धि करने एवं नियमित करने, कुछ जिलों में शीतकालीन एवं मध्यावधि अवकाश के पूर्व में काटे गए मानदेय का तत्काल पुनः भुगतान करवाने एवं मेडीकल समेत अन्य उचित अवकाश का प्रावधान करने की उच्चाधिकारियों से मांग की है। इस अवसर पर समग्र संघ के मुख्य महामंत्री हरिश्रचन्द्र प्रजापति, जयपुर जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। यह जानकारी जयपुर जिला संगठन मंत्री रतनलाल सामोता एवं दूदू ब्लॉक कोषाध्यक्ष रविकांत पारिक के द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here