सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर संसदीय क्षेत्र में स्वीकृत और प्रगतिरत जल जीवन मिशन के कार्यो को शिघ्रता से कराने के दिए निर्देश

अजमेर/ संवाददाता मुकेश कुमार। जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर नल से जल की महत्वकांक्षी परियोजना में कार्य की प्रगति हेतु सांसद भागीरथ चौधरी ने अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से प्रगति रिपोर्ट मांगी गयी जिसमें अधीक्षण अभियन्ता ने अब तक स्वीकृत और प्रगतिरत कार्यो उनकी राशि एवं लाभान्वित ग्राम/ढाणियों एवं घरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है, अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि फ्लोराईड नियंत्रण परियोजना अजमेर पीसांगन के 112 ग्राम व उनकी ढाणियों हेतु 256.57 करोड की राशि जारी की गई है जिसके माध्यम से 37943 घरों हेतु कनेक्शन का प्रावधान है उक्त हेतु कार्यादेश जारी कर दिया गया है और 24 माह में कार्य पूरा करना होगा। केकडी, सरवाड और सावर ब्लॉक के 189 ग्रामों व उनकी ढाणियों की परियोजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति राशि 1041.76 करोड प्रदान की गई है जिसके माध्यम से परियोजना अन्तर्गत वर्ष 2024 तक 34703 घर -घर जल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। अरांई किशनगढ एवं सिलोरा के 128 ग्रामों व 261 ढाणियों की परियोजना की 419.88 करोड की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है जिससे 25942 घर घर जल कनेक्शन प्रदान करने का प्रावधान है उक्त कार्य हेतु सक्षम स्तर से अनुमोदन की कार्यवाही प्रक्रियाधिन है। श्रीनगर -नसीराबाद के 48 ग्रामों व 36 ढाणियों हेतु 163.49 करोड की राशि प्रदान की गई है इस राशि से 12624 घरों में घर – घर जल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे वहीं भिनाय – मसूदा परियोजना के 211 ग्रामों व उनकी ढाणियों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु प्रस्ताव 451.16 करोड की राशि से वर्ष 2024 के अन्तर्गत 52286 घरों में घर -घर जल कनेक्शन प्रदान करने का प्रावधान है। जल जीवन मिशन की धीमी गति से हो रहे कार्यों पर सांसद ने चिन्ता व्यक्त की एवं इस सम्बन्ध में जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशा अनुसार 2024 तक हर घर में नल और नल से जल पहुंचने की इस योजना हेतु केन्द्र सरकार द्वारा बजट में कोई कमी नही रखी है फिर भी कार्य उस गति से नहीं हो पा रहे है, जल जीवन मिशन के कार्यो में गति प्रदान करावें जिससे परियोजना के निर्धारित वर्ष 2024 तक हर घर नल से जल पहुंचना सुनिश्चित हो।