


(1) रामकिशोर पुत्र मूलचंद बेरवा उम्र 38 साल की गाय और उसका बछड़ा झुलस गया। शादी 70 मण मूंग का चारा ओर 2 बोरी चना सरसों की जलकर राख हो गई।(2) अग्निकांड की शिकार सुप्यार देवी पत्नी स्वर्गीय राजू उम्र 38 साल, की दो बकरी और घरेलू सामान मूंग की बोरी सहित चारा जलकर राख हो गया।(3) पीड़ित : पूरणमल पुत्र मूलचंद बेरवा उम्र 45 साल के बारे में रखें चारा और ज्वार की कड़वी चार बोरी सरसों दो बोरी मूंग की अग्निकांड की भेंट चढ गई। (4)पीड़ित : प्रेमचंद पुत्र मूलचंद बैरवा जाति बेरवा उम्र 40 साल के बारे में रखी जवाहर की कड़वी और चार बोरी सरसों दो बोरी मूंग की जलकर राख में तब्दील हो गई।

