जयपुर संवाददाता मुकेश कुमार। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर जिला जयपुर ग्रामीण के समस्त कार्यालयों, पुलिस थाना व चौकियों एवं रिजर्व पुलिस लाईन जयपुर ग्रामीण में दिनांक 13 अप्रैल से 15 तक सफाई व्यवस्था की गई इसके अतिरिक्त जिला पुलिस थानों में स्कूल के बच्चों कों थानों का भ्रमण करवाकर समुचित जानकारी दी जाकर अल्पहार करवाया गया।दिनांक 17 अप्रैल को रिजर्व पुलिस लाईन जयपुर ग्रामीण में 05 किमी की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर मनीष अग्रवाल आई.पी.एस जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण द्वारा शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी एवं कार्मिको ने भाग लिया तथा पुलिस लाईन जयपुर गामीण पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।इसमें पुलिस कार्मिको के परिवारजनों ने भी हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जिन बच्चों द्वारा खेलकूद, पढाई एवं अन्य गतिविधियों में अच्छा योगदान / प्रदर्शन करने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया। 18 अप्रैल सोमवार को पुलिस लाईन जयपुर ग्रामीण आयोजन किया गया। परेड का निरीक्षण महानिरीक्षक पुलिस 2/5 जयपुर उमेश चन्द दत्ता आई.पी.एस ने किया। परेड कमाण्डर सिंह पुलिस निरीक्षक नेतृत्व में सलामी दी गई, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), कोटपूतली, दूदू व हाईवे / यातायात एवं वृत्ताधिकारी / थानाधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारी / कार्मिक सम्मिलित हुए। इसके पश्चात उत्कृष्ट, सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कार्मिको को डीजीपी डिस्क, सर्वोत्तम सेवा अति उत्तम एवं उत्तम सेवाचिन्हों से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जयपुर रेंज के सभी 11 गणमान्य व्यक्तियों को उनके सराहनीय योगदान (जीवन रक्षा, अन्य महत्वपूर्ण सूचना देने पर) के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को शुभकामनाएँ ओर बधाई दी।