दूदू मे 20 व मौजमाबाद में 26 अप्रैल को स्वास्थय मेले का आयोजन।

0
417

दूदू।

मुकेश कुमार।

दूदू। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंचायत समिति दूदू परिसर में 20 अप्रैल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मौजमाबाद में 26 अप्रैल को खंड स्वास्थय मेले का आयोजन प्रात 10 बजे से शाम 5 तक किया जा रहा है। जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवायी जावेगी,साथ ही समस्त प्रकार की जांचे व दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करवाई जावेगी। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा श्याम सुन्दर दायमा ने बताया कि स्वास्थय मेले के दौरान मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना में पंजीकरण, ब्लड डोनेशन कैम्प, विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र बनाया जाना इत्यादि सेवायें प्रदान की जावेगी। दायमा ने बताया कि खंड स्वास्थय मेले के सफल आयोजन हेतु 18.04.2022 को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उप खंड अधिकारी दूदू की अध्यक्षता में समस्त प्रसाविकाओ, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खंड कार्यक्रम प्रबंधक अशोक कुमार यादव व खंड आशा फेसिलीलेटर मीना गहलोत भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here