विकास कार्यों का लोकार्पण करते विधायक एवं जनप्रतिनिधिदूदू। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरसौली में स्थानीय विधायक मुख्यमन्त्री सलाहकार बाबूलाल नागर द्वारा पंचायत विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। इस दौरान सरपंच मधूराम मेघवंशी, उपसरपंच दामोदर प्रजापत समस्त वार्ड पंच एवं ग्रामवासियों द्वारा विधायक का डामीटर का साफा व 31 किलो की माला पहनावर भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान हर्षोल्लास के साथ महिलायों ने लोकगीत गाकर विधायक की अगवानी की विधायक बाबूलाल नागर ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके हर सुख दुःख में साथ हूँ विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा। इस दौरान विद्यालय विकास के लिए 10 लाख रूपए, श्मशान भूमि विकास कार्य हेतु 10 लाख रुपए, ब्लॉक रोड के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।विधायक नागर और जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते ग्रामीणग्राम पंचायत हरसौली द्वारा विशिष्ट अतिथि दूदू पंचायत समिति सदस्य सद्दीक खांन, चांद कंवर, बलाई महासभा अध्यक्ष कैलाश , दांतरी सरपंच प्रतिनिधि भाग चन्द भाखर, इश्तियाक अहमद, सिरोही कलां सरपंच प्रतिनिधि धनश्याम मेघवंशी, PEED नीलम बुनकर का माला एवं साफा पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक नागर सहित घोषणा से ग्रामीण गदगद नजर आये। कार्यक्रम में सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे। सरपंच प्रतिनिधि खेम चन्द वर्मा ने सभी का आभार प्रकट दिया।