विराटनगर/ संवाददाता विनोद कुमार। रैगर समाज मेड द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी माह मैं होने जा रहा है इसकी रूपरेखा को लेकर रेगर समाज धर्मशाला मेड में सामूहिक विवाह समिति के कार्यकर्ताओं ने मीटिंग का आयोजन किया मीटिंग में मालीराम चांदोलिया के अध्यक्षता में मीटिंग हुई, संरक्षक सी एम चांदोलिया ने सभी भामशाओ का आभार व्यक्त किया। समिति के महासचिव सूरजमल कानव ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर काम को टीमें बनाकर करने का आह्वान किया। विवाह पंजीयन प्रभार विनोद झिंगानिया ने कहा कि विवाह योग्य जोड़ों का पंजीकरण तेज गति से हो रहा है, जल्द ही प्रस्तावित जोड़ो का पंजीयन सम्पन्न हो जाएगा तथा और श्री झिंगानिया ने कहा कि विवाह योग्य जोड़ों का पंजीयन 30 अप्रैल तक करवाया जा सकेगा। तथा अब तक कुल 09 जोड़ो का पंजीयन हो चुका है। कानव ने बताया कि 05 मई 2022 तक 5100 रुपये उपहार स्वरूप सहयोग देने वाले भामशाओ का नाम सामूहिक विवाह निमंत्रण पत्र में छपवाया जाएगा ।