राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष में दूदू में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन , विजेताओं को मोमेंटो व प्रसंशा पत्र प्रदान कर की हौंसला अफजाई,,

0
349

दूदू।

मुकेश कुमार।

दूदू। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष में रविवार को दूदू अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक के अंतर्गत थाना क्षेत्रों के जवानों के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन “रन फ़ॉर पीस”” किया गया । इस दौरान क्षेत्र के 9 थानों के 45 जवानों ने दौड़ प्रतियोगिता ने भाग लिया । मैराथन दौड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा ने दूदू के फागी रोड़ पर विशल बजाकर रवाना किया। वहीँ अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक दिनेश शर्मा द्वारा दौड़ प्रतियोगिता में विजेताओं व शामिल जवानों को मोमेंटो व प्रसंशा पत्र भेट कर उनका हौसला बढ़ाया । साथ ही कार्यक्रम में जवानों को फिट रहने के मूल मंत्र देकर जवानों को चुस्त व फिट रहने की सलाह दी ।
अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सर्किल के अंतर्गत 9 थाना क्षेत्रों के जवानों ने पुलिस स्थापना दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन “रन फ़ॉर पीस ” किया गया। रन फ़ॉर पीस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक दिनेश शर्मा द्वारा मैराथन दौड़ में विजेताओं व भाग लेने वाले जवानों को प्रतीक चिन्ह व प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने जवानों के सम्बोधन में जवानों को फिट व चुस्त रहने के टिप्स दिए साथ ही जवानों को समय -समय पर योगा कर अपने को स्वस्थ रहने के निर्देश भी दिए । कार्यक्रम में रेनवाल , जोबनेर , सांभर , फुलेरा , नरैना , दूदू , मौजमाबाद , फागी , रेनवाल मांझी थाने के जवानों ने भाग लिया । कार्यक्रम में दूदू सीओ अशोक चौहान , सांभर सीओ लक्ष्मी सुथार , थाना अधिकारी दूदू चेतराम डागर , रेनवाल उमराव सिंह , जोबनेर राम सहाय डूडी , सांभर पूरण मल यादव , फुलेरा रघुवीर सिंह , नरैना हनुमान सहाय यादव , मौजमाबाद रमेश तंवर , फागी भंवर वैष्णव , रेनवाल मांझी किरण सिंह ने भी भाग लिया ।

प्रतियोगिता में 5 प्रतिभागी सबसे कम समय में 05 किलोमीटर दोड पूर्ण की जिनका क्रमावर विवरण न है 1. राजेन्द्र कानि. 2395 थाना रेनवाल प्रथम स्थान

  1. श्री रामकरण कानि. 2315 थाना जोबनेर
    द्वितिय स्थान
  2. श्री मनीष कुमार कानि. 2321 थाना रेनवाल मांझी तृतीय स्थान
  3. श्री हंसराज कानि. 2163 थाना रेनवाल मांझी
    चतुर्थ स्थान
  4. श्री संजय कुमार कानि. 2312 थाना रेनवाल मांझी पांचवा स्थान
    सभी प्रथम 05 स्थानो पर रहने वाले सभी थानाधिकारियो, सभी पत्रकार बन्धुओ को प्रशंसा पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर समानित किया गया एवं दोड प्रतियोगिता में शामिल होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियो को प्रशंसा पत्र दिये जावेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here