क्षेत्र में लगने वाले निशुल्क चिकित्सा शिविरों का क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए- प्रीति जैन, शिविर में 222 मरीजों की जांच कर दवा की वितरित
दूदू। संवाददाता रामबिलास जोशी। फागी उपखंड क्षेत्र की मांदी पंचायत के रामपुरा रेल्वे में सेंट थॉमस मेडिकल अस्पताल परिसर में रविवार को क्षेत्र की जनता को निरोगी रखने के उद्देश्य को लेकर एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। थॉमस मेडिकल अस्पताल के व्यवस्थापक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन डॉ प्रीति जैन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर शिविर में उपस्थित मरीजों के परिजनों को संबोधित करते हुए डॉ प्रीति जैन ने कहा कि सेंट थॉमस मेडिकल अस्पताल की नींव रखते समय ही अस्पताल के डायरेक्टर का उद्देश्य था कि फागी क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति की किसी भी प्रकार के रोग से मृत्यु नहीं होनी चाहिए। इस उद्देश्य को लेकर ही फागी क्षेत्र में बार-बार निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिस पर क्षेत्र में लगने वाले निशुल्क शिविरों का क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए समय-समय पर अपने शरीर की जांच करवा कर उपस्थित चिकित्सक से उचित परामर्श लेना चाहिए। साथ ही शरीर में उत्पन्न होने वाली बीमारी का समय पर जांच करवाकर इलाज करवाने की अपील की। शिविर रविवार को प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक आयोजित किए गए शिविर में 222 मरीजों की जांच कर दवा वितरित की गई।शिविर के व्यवस्थापक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर में डॉ स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ प्रीति जैन, डॉ एन आर सक्सेना, डॉ राधा किशन रेगर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश कुमार बेरवा ने अपनी सेवाएं देकर क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया। इस मौके पर सेंट थॉमस मेडिकल कॉलेज प्रभारी रतनलाल ने बताया कि क्षेत्र के गरीब मरीजों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर ही सेंट थॉमस मेडिकल अस्पताल की स्थापना के लिए फागी क्षेत्र ही चुना गया है जिससे फागी क्षेत्र में कोई भी गरीब व्यक्ति अपने इलाज की लिए इधर-उधर नहीं भटके। शिविर में समाजसेवी कमलेश चौधरी, सीता देवी शर्मा, रवि कुमार धारवाल, राजेश कुमार, योगेश सेन, सुरेश चंद सहित अनेक समाजसेवियों ने शिविर में अपनी सेवाएं देकर पुण्य कमाया।