बोराज में अंबेडकर जयंती मनाई गई।

0
305

दूदू। मुकेश कुमार।

अखिल भारतीय डॉक्टर अंबेडकर विचार मंच शाखा बोराज के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई पंडा वाले बालाजी मीणा मोहल्ला से शुरू होकर मुख्य बाजार रेगर मोहल्ला मीणा मोहल्ला कुमावत मोहल्ला होते हुए जोबनेर रोड अंबेडकर सर्किल भी जाकर बाबा साहब की प्रतिमा को सभी भीम के अनुयायियों ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहब के जयघोष के नारे लगाए गए रैली को बोराज सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । अखिल भारतीय डॉक्टर अंबेडकर विचार मंच समिति के कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माला पहना कर पुष्पअर्पित कर बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया इस अवसर पर वार्ड पंच भगवान सहाय बैरवा, मोजमाबाद तहसीलदार अभिषेक सिंह, पटवारी विकास शर्मा, गिरदावर राम कुमार बैरवा, पुलिस थाना मोजमाबाद का पुलिस जाता पटवारी बोराज रैली के साथ साथ चल रहे थे सभी मार्गो पर बाबा साहब की रैली में बाबा साहब के जयघोष से नारे लगाते चल रहे थे। इससे पूर्व प्रातः 8 बजे अखिल भारतीय डॉक्टर अंबेडकर विचार मंच समिति बोराज अध्यक्ष मुकेश कुमार पत्रकार अपने समर्थको के साथ अंबेडकर सर्किल पर जाकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला पहनाकर पुष्प अर्पित किए। अखिल भारतीय डॉक्टर अंबेडकर विचार मंच समिति बोराज की स्थापना वर्ष 1996 में मुकेश कुमार गाड़ेगावलिया द्वारा तब की गई थी। जब छुआछूत छुआछूत चरम सीमा पर था।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here