फुलेरा थाना पुलिस की अनुठी पहल: थाने पर कार्यरत अस्थायी लांगरी (कुक) पार्वती सिंह नेपाली की पुत्री पुजा की शादी थाना फुलेरा के कार्मिको द्वारा की जाकर की मिशाल पेश
फुलेरा। पार्वती सिंह करीब पांच साल से पुलिस थाना फुलेरा के मैस में अस्थाई लांगरी (कुक) के रूप में कार्यरत है पार्वती सिंह मुलतः नेपाल की रहने वाली है तथा कस्बा फुलेरा मे किराये के मकान में रहती है। जिसके परिवार में पति अर्जुन सिंह 02 पुत्रिया व 02 पुत्र है। पार्वती सिंह के पति काफी समय से बिमार है जिसका करीब तीन माह पहले सडक दुर्घटना में हाथ फैक्चर हो गया था जिसके कारण पार्वती सिंह के आर्थिक तंगी है। पार्वती सिंह ने अपनी बकी पुत्री पूजा की रिश्ता सिद्धार्थ नेपाली हाल निवासी पुणे (महाराष्ट्र) से कर दिनांक 15 अप्रैल को शादी करना तय कर रखा था। पार्वती सिंह ने अपनी पुत्री के विवाह में सहयोग करने की आस जताई तथा रघुवीर सिंह राठौङ थानाधिकारी फुलेरा को अवगत करवाया तथा मदद की गुहार की जिस पर रघुवीर सिंह राठौङ थानाधिकारी फुलेरा द्वारा थाना हाजा के स्टाफ से इस सम्बंध में चर्चा की जिस पर समस्त स्टाफ ने एक राय होकर पूजा की शादी का सम्पूर्ण खर्चा वहन करने की सहमति दी जिस पर रघुवीरसिंह राठौङ थानाधिकारी फुलेरा द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल निवेदन करने पर सहमति जताते हुए सहयोग प्रदान करते हुए होसला आफजाई किया। तथा दिनेश कुमार शर्मा अति पुलिस अधीक्षक दूदू, लक्ष्मी सुधार वृत्ताधिकारी वृत्त सांमरलेक ने भी विवाह मे सहयोग प्रदान करते हुए पुरा समय दिया। नियत दिनांक 15 अप्रैल को थाना स्टाफ द्वारा समारोह स्थल मून पैराडाईज मैरिज गार्डन फुलेरा में शादी का आयोजन रखा गया। जिसमें करीब 400-500 व्यक्तियों द्वारा बारात का स्वागत किया जाकर पूजा की शादी को यादगार मनायी।पार्वति सिंह व उसके परिवार को शादी में वस्त्र आभूषण मायरा स्वरुप राशि 51,000/- रुपये नकद भेंट की गयी। शादी में शामिल हुए प्रकाश चन्द रैगर उपखण्ड अधिकारी सांभरलेक, रामेश्वर चौधरी जैलर सब जैल सांभरलेक, निर्मल कुमावत विधायक फुलेरा, डा. श्री महेश कण्डेल, जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों ने विवाह में शिरकत की तथा कन्यादान स्वरुप करीबन राशी 1,51,000/- रुपये प्राप्त हुई। उक्त कन्यादान स्वरूप राशि का पूजा के नाम एफ.डी. करवायी गयी। पुलिस थाना फुलेरा द्वारा पूजा की शादी का सम्पूर्ण खर्चा वहन करने व मायरा करने पर सभी अधिकारीयो, जनप्रतिनिधियो एंव गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुलिस थाना फुलेरा के सहरानिय कार्य की प्रशंसा की।