पालुं कलां गांव समीप इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में लगी आग, ट्रक जलकर राख।

0
326

दूदू । राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पालू कला गांव के समीप इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप राशन के गेंहू से भरे खड़े ट्रक में शाम 6:30 बजे अचानक आग लग गई। अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने पंप पर लगे अग्निशमन यंत्रों से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन अधिकांश अग्निशमन यंत्र डैमेज नजर आए। सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आधा घंटे की मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी व ग्रामीणो मदद से ट्रक में लगी आग को बुझाया गया। अग्निकांड में ट्रक की केबिन में रखे कागजात व अन्य सामान जलकर राख हो गए। गनीमत यह रही कि ट्रक में बड़े गए राशन के गेहूं की बोरियां सुरक्षित बच गई। डिपो से गेंहू भर जयपुर जा रहा था ट्रक : उपसरपंच राजेंद्र जांदू , हेमराज जांदु, जीतराम जांदु ने बताया कि ट्रक पालू कला गांव स्थित डिपो से गेहूं भरकर जयपुर जाने के लिए तैयार खड़ा था उसी दौरान अग्निकांड की घटना हो गई। बड़ा हादसा टला : समय रहते ट्रक में लगी आग बुझाने से बड़ा हादसा टल गया नहीं तो पेट्रोल पंप पास होने से बड़ा खतरा होने का अंदेशा था। ट्रक ड्राइवर रुका चाय पीने : ट्रक ड्राइवर इंडियन ऑयल पेट्रोल पर को खड़ा कर पास ही चाय की थड़ी पर चाय पीने रुका हुआ था इसी दौरान अचानक ट्रक की केबिन में आग लग गई जिसमें कागजात व अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here