दूदू संवाददाता राकेश कुमार
बगरू निवासी रामगोपाल कुमावत पुत्र बोदूराम कुमावत ने मोजमाबाद में स्थिति अपनी बैसकीमती कब्जाशुदा आबादी भूमि जिसका कुल क्षेत्रफल 274 वर्गगज है। यह भूमि कुमावत समाज के मंदिर एवं धर्मशाला के नाम पर दान करने पर समाज के लोगों ने सराहना की। उपहारकर्ता ने बताया की यह आबादी भूमि पूर्व में मौजमाबाद निवासी गुलाब देवी पत्नी गोधूराम के कब्जे में थी। जिनका स्वर्गवास होने पर उस आबादी भूमि का मालिकाना हक मेरा था जिसे में सर्व कुमावत समाज के मंदिर एवं धर्मशाला के नाम पर दान करते हुए मोजमाबाद कुमावत समाज अध्यक्ष गणेश कुमावत को उपहार की हुई भूमि के दस्तावेज सौंपे गये।