जयपुर। बगरू पालिका क्षेत्र के जूगल पैराडाइज गार्डन में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के उपलक्ष में भीम आर्मी बगरू के द्वारा सुमन ब्लड बैंक मानसरोवर के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 232 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ चढकर भाग लिया। इस से पहले बाबा साहब के छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। शिविर में रक्तदाताओं को हेलमेट, बाबा साहब का फोटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि बगरू विधायक गंगा देवी, बाबूलाल खरेटिया, जनसेवक बगरू लोकेश सोनवाल, कान्ता देवी सोनवाल पूर्व पार्षद बगरू, मालूराम मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष बगरू विनोद जाखड़, रोशन लाल मुंडोतिया, देवबक्स, कुलदीप डिस्टिक जज रहे। इस दौरान प्रमेन्द्र, कैलाश, भगवान सहाय, जयप्रकाश, महेंद्र, रोहित, राजेन्द्र, बुदिप्रकाश, पवन विक्रम, चंद्रप्रकाश सहित सभी आयोजन कर्ता एवं पार्षद गण मौजूद रहे।

